UP पंचायत चुनाव: मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रतियाशी ने बांटे हेडपंप, 4 पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 10:42 AM (IST)

इटावा: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के जतन करते हैं। इटावा जनपद में एक प्रधान प्रत्याशी के द्वारा हैंडपंप बांटे जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने छापामार हैंडपंप,पाइप से भरे लोडर को बरामद कर लिया जबकि 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकरत किया गया।मामला बलरई थाना इलाके के धरखना गांव का है।

बलरई थाना परिसर में खड़े इस लोडर गाड़ी में हैंडपम्प का सामान भरा है। पुलिस ने इस लोडर को आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन के तहत पकड़ा है। दरअसल धरखना ग्राम के निवर्तमान प्रधान आशीष यादव जो वर्तमान में प्रधान प्रत्याशी भी है। उन्होंने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए ग्रामीणों को हैंडपंप लगाने का लालच दे कर एक लोडर में हैंडपंप का सामान भेज रहे थे। लोडर में चालक के अलावा वह मतदाता भी थे, जिनके यहां हैंडपंप लगना था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते हैंडपम्प के सामान से भरे लोडर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की पुछताछ में चालक ने पूरी बात कबूल ली। पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी आशीष यादव लोडर चालक व 2 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। हालांकि प्रधान प्रत्याशी आशीष यादव अभी फरार हैं।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj