UP: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, बस्ती में आरक्षण पर 100 से अधिक आपत्ति

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 12:56 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी से बढ़ गई है। पंचायत चुनाव को लेकर गली, मोहल्ले, खम्भों पर प्रत्याशियों द्वारा अपना प्रचार प्रसार करने के लिए बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है। आरक्षण को लेकर जनपद में सौ से अधिक आपत्तियां आयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय पर विकास भवन में प्रथम तल पर आपत्ति भेजने के लिए तीन काउन्टर बनाये गये हैं। जिसमें 121 आपत्तियां दाखिल की गई हैं। वार्ड आरक्षण को लेकर ग्राम प्रधान पद के लिए तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए आपत्तियां दायर हुई हैं। कुछ प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को सीधे तौर पर आपत्ति पत्र भेजा है। जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तेजी से तैयारी कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static