UP पंचायत चुनावः 26 मार्च तक जारी हो सकता है Notification, जानें कब होगा इलेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 05:41 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत वार आरक्षण सूची का कार्य भी चल रहा है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार एक बार आरक्षण की फाइनल लिस्ट मिलने के बाद 25-26 मार्च तक पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

दरअसल सभी जिलों की ग्राम पंचायत वार आरक्षण सूची को लेकर आठ मार्च तक आपत्तियां दर्ज होंगी। उसके बाद 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर 15 मार्च तक आरक्षण की फाइनल लिस्ट की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल के बाद से चार चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi