यूपीः मंदिर में पानी पीने पर पिटे आसिफ की लोगों ने की लाखों की मदद, जानें अब तक मिले कितने रूपए

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 10:23 AM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले दिनों मंदिर में पानी पीने को लेकर पीटे गए आसिफ रिजवी को जन वित्त पोषण के माध्यम से लगभग 648 लोगों ने योगदान दिया। जिससे सिर्फ दो दिनों में उसके पास लगभग 10 लाख रुपये जुट गए हैं। इसकी जानकारी लोगों से धन जुटाने वाले ऑनलाइन मंच केट्टो ने दी है।

क्या है केट्टो
बता दें कि केट्टो भारत में एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है। केट्टो ने शुक्रवार को कहा कि उस लड़के के लिए 10 लाख रुपये जुटाए गए हैं, जिसकी पिटाई गाजियाबाद के एक मंदिर के अंदर पानी पीने के लिए की गई थी। केट्टो ने अपने एक बयान में कहा कि तथ्यों की जांच-पड़ताल करने वाली वेबसाइट के एक सह-संस्थापक ने लड़के के परिवार को वित्तीय सहायता देने और उसकी शिक्षा के लिए धन जुटाने के इस अभियान को शुरू किया था।

नाम पूछकर हुई थी पिटाई
गौरतलब है कि एक वीडियो में युवक का लड़के से उसका नाम पूछते हुए देखा गया और लड़के का आसिफ नाम बताते ही वह उसे गालियां देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है। यह घटना डासना देवी मंदिर के पास हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान शृंगी नंदन यादव के रूप हुई है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi