अवैध बूचड़खानों और पशु तस्करी रोकने को लेकर यूपी पुलिस का अभियान जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 01:21 PM (IST)

लखनऊ:मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कड़े निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवैध पशु बूचड़खानों और पशु तस्करी को रोकने के लिए अपना अभियान जारी रखा। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पशु तस्करी और अवैध पशु बूचड़खानों को रोकने के लिए राज्य भर में अभियान चल रहा है।

जिलों से सुबह तक मिली खबर के मुताबिक पशु तस्करी के लिए 27 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें 60 लोगों को नामित किया गया है और 60 में से 43 को गिरफ्तार किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि जो 43 लोग पकड़े गए, उनमें सबसे अधिक 26 गिरफ्तारियां आगरा में हुई। मेरठ और बरेली में 6-6, लखनऊ में 3 और वाराणसी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।