UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 185.2 करोड़ रुपए की प्रचार सामग्री व नकदी जब्त

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 05:53 PM (IST)

 

लखनऊः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत यूपी में अब तक कुल 63,06,947 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,19,188 पोस्टर्स के 26,65,460 बैनर्स के 8,88,129 तथा अन्य मामलों के 13,45,804 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,34,912 पोस्टर्स के 4,74,231 बैनर्स के 2,77,341 तथा अन्य मामलों के 2,01,882 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिए गए हैं। चुनाव के दौरान वाहन, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,129 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,743 प्रकरणों में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।

एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गई कार्यवाही में अब तक कुल 185.2 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है। जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.71 करोड़ रूपए की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 25.03 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.77 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चांदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 43.69 रूपये मूल्य की 15,95,607.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,91,140 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए हैं तथा 999 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 21,88,513 लोगों को पाबंद किया गया है तथा 33,489 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,604 कारतूस, 4,220 बम बरामद किए गए हैं।

वहीं सहायक निदेशक ओपी रॉय ने 6 मई होने वाले चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया कि पांचवें चरण में दिनांक 6 मई 2019 को होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पांचवें चरण में 16 जिलों के 14 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2,50,68,296 है। पुरूष मतदाताओं की संख्या- 1,34,32,569 है और थर्ड जेन्डर की संख्या 1301 है। मतदान का समय प्रातः 700 बजे से सायं  6:00 बजे तक रहेगा।

यूपी की 14 सीटों पर मतदान होना हैं। इस सीटों पर कुल प्रत्याशियों की संख्या-182 है। जिसमें धौरहरा में 8 प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 15, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में 08, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी में 12, बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12 तथा गोंडा में 15 प्रत्याशी हैं।

Tamanna Bhardwaj