यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही, मॉल में कैदी को कराई VIP शॉपिंग

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 05:49 PM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है। जहां आए दिन कैदियों के जेल से भागने के मामले सामने आते रहते हैं। जहां एक तरफ पुलिस एक कैदी को हथकड़ी पहना कर शोपिंग करवाती नजर आई। वहीं कैदी बड़े आराम से वीआईपी की तरह दुकान के अंदर समान खरीदता रहा और सिपाही दूर खड़ा उसे देखता रहा। वहीं इस घटना का अब वीडियो वायरल हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक मामला पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कैदी विनीत जायसवाल का है, जो गांजा बेचने के जुर्म में जेल मे बंद है। सिपाही महेश चंद्र मिश्र अपने 2 अन्य साथियों के साथ कैदी विनीत को लेकर उन्नाव गए हुए थे। न्यायालय में पेशी के बाद तीनों सिपाही कैदी को बाइक से लेकर जेल वापस लौट रहे थे। 

लौटते समय सिपाही और कैदी सिराथू बाजार पहुंचे। जहां पहुंचकर सिपाही को एक दुकान के बाहर खड़ा कर कैदी टी-शर्ट खरीदने लगा। टी-शर्ट खरीदने के बाद कैदी सिपाहियों के साथ बाइक मे बैठ कर वापस जेल चला गया। इस दौरान जिस तरह से सिपाही लापरवाह बने रहे उससे कैदी फरार भी हो सकता था। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय का कहना है कि जब उन्हें शिकायत मिलेगी तब वह जांच करेंगे। वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारी कैमरे से कतराते हुए नजर आए।