UP पुलिस ने 160 बोरी पशुओं के अवशेष के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 06:16 PM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच की भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) तथा पुलिस के जवानों को गश्त के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 160 बोरी जानवरों की हड्डियां तथा भष्मावशेष बरामद किया है। एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मनवरिया बाडर्र आउट पोस्ट के जवान व पुलिस पिलर संख्या 650/12 के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में एक साइकिल सवार प्रवेश करता दिखा।

बता दें कि साइकिल पर पीछे बोरी लदी हुई थी। साइकिल पर लदे बोरों की जवानों ने तलाशी ली तो उसमें मवेशियों की हड्डियों के भष्मावशेष मिले। इस पर उसे रोक कर सघन पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में इस अवशेष से खाद, बटन, दवा, प्लेट आदि बनाने का काम होता है। उन्होंने बताया कि तस्कर इन हड्डियों के भाष्मावशेस को नेपाल में लगे बूचड़खाने से लाया गया है। जवानों ने पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर हड्डियों के 160 बोरे बरामद किया गया है। बरामद बोरों को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। कमांडेंट ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वाइल्ड लाइफ एक्ट व अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसकी पहचान सीतापुर निवासी शहीद के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static