कानपुर कांड के बाद एक्शन में UP पुलिस, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर 'पिल्ला' गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 08:37 PM (IST)

रामपुरः कानपुर कांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात रामपुर में पुलिस ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर आसिफ उर्फ 'पिल्ला' को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पास से बिना नंबर की बाइक फर्जी आधार कार्ड, एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान सोमवार की रात में भगतपुर तिराहे से टॉप-10 अपराधी थाना हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है इसके विरुद्ध थाना टांडा, जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर थाना ठाकुरद्वारा तथा उत्तराखंड के कई थानों में मुकदमें दर्ज है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ में जुटी है।

बता दें कि कानपुर कांड के बाद पूरे प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत कोतवाली निरीक्षक माधो सिंह विष्ट व उपनिरीक्षक मदन सिंह और एसओजी टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

 

Author

Moulshree Tripathi