बच्ची के पहले Birthday पर केक लेकर पहुंची UP पुलिस, मां ने कहा- ''दिल से धन्यवाद''

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 07:18 PM (IST)

मथुराः खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। लिहाजा पूरे दश में लॉकडाउन लागू है। जो जहां है वहीं कैद है सभी तरह के समारोह पर भी रोक है। ऐसे में उत्तर प्रदेश मथुरा जिले के महाविद्या कॉलोनी निवासी संगीता सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी एक वर्षीय बेटी अंकिता के बर्थडे होने का ट्वीट किया। संगीता ने लॉकडाउन में अपनी बेटी का बर्थडे ना मना पाने का दुख प्रकट किया था। जिस पर जनपद मथुरा पुलिस की 112 सेवा पूरी तैयारी के साथ बच्ची के घर पहुंच गई। पुलिस टीम ने बच्ची को उसका फोटो फ्रेम, बर्थडे केक और चॉकलेट दिया। जिससे सबके चेहरे पर खुशी आ गई।

इस मौके पर बच्ची अंकिता की मां संगीता सिंह ने कहा कि मैं बहुत दुखी थी ये मेंरी बेटी का पहला जन्मदिन है। मगर पुलिस ने इसे बहुत खास बना दिया उनका जितना धन्यवाद करूं कम होगा। संगीता ने पुलिस को थैंक्स बोलते हुए कहा, 'मेरी बेटी के पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए हम डायल 112 की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देते है।

Author

Moulshree Tripathi