दो टॉप 10 अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने गाजे बाजे के साथ पहुंची UP पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 01:25 PM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रायबरेली (RaeBareli) के शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करोड़ों की सम्पत्ति जब्त की गई।  अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को शहर कोतवाली के शाह टोला मुरैयापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर राजीव रस्तोगी उर्फ राजू सुनार (Rajiv Rastogi aka Raju sunar) द्वारा अवैज रुप से अर्जित की गई अनुमानित एक करोड़ पांच लाख दस हज़ार रुपये की चल/अचल संपत्ति जब्त की गई। साथ ही भदोखर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र यादव (Virendra Yadav) की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने गाजे बाजे के साथ कुर्क कर आम जनता और अपराधियों को कड़े संदेश देने का काम किया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजू सुनार के खिलाफ गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, हत्या का प्रयास, जुआ, बलवा,मारपीट और लूट आदि के 22 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि राजू सुनार की जब्त सम्पत्ति में एक 90 लाख का दो मंजिला मकान ,15 लाख दस हजार रूपए मूल्य की एक्सयूवी शामिल है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत यह जब्ती की कार्यवाही की गई है। 

Tamanna Bhardwaj