UP पुलिस ने पकड़े तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 25 सौ से ज्यादा जिंदा कछुए, 1 एक करोड़ से ज्यादा है कीमत

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 04:11 PM (IST)

सैफईः उत्तर प्रदेश के सैफई में प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जहां तस्करी करके बंगाल ले जा रहे 2581 जीवित कछुए संग 5 तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बोरी में भरकर चोरी से ले जाए जा रहे इन कछुओं की बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ बताई जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरुस्कार की घोषणा की।

थानाध्यक्ष सतीशचंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को शक होने पर तलाशी ली गई। ट्रक रुकवाते हुए ड्राइवर कूदकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को ठीक से देखा तो उसमें रखे बोरों र्में जिंदा कछुए लदे थे। कुछ देर में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मुन्ना को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ओमनी कार से साथ में ही चलने वाले लोगों के कछुए हैं। 5 तस्करों में से मुख्य तस्कर कालीचरन ने बताया कि इनकी कीमत लगभग एक करोड़ से ज्यादा है।

पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी पर एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सैफई आलोक प्रसाद पहुंचे और सैफई पुलिस की सराहना की। इसके साथ ही टीम को इस सफलता के लिए 25 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static