यूपी पुलिस के दरोगा को रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, मिली ये सजा

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:46 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भूमि विवाद संबंधी मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी के नाम पर पैसे मांगने वाले दरोगा अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें किसी मामले की जांच को लेकर एक दरोगा पैसे की मांग करते हुए दिखाई दे रहा था। इस वीडियो में दरोगा के द्वारा उच्चाधिकारियों के नाम पर भी पैसे की मांग की जा रही थी। वायरल वीडियो की जांच करने के बाद पता चला की वीडियो में प्रदर्शित चेहरा विजय नगर थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार का है। उसके बाद अनिल को निलंबित कर दिया गया।

गौरतलब है कि नोएडा के रहने वाले पृथ्वी सिंह का विजय नगर इलाके में एक जमीन को लेकर सेवानिवृत्त कमिश्नर या उसके परिवार के साथ विवाद चल रहा था। इस मामले में जिला अदालत ने पृथवी सिंह पक्ष में फैसला सुनाया था। उसके बाद सेवानिवृत्त अधिकारी उसकी पत्नी और परिवार के नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच स्थानीय उपनिरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई। आरोप है कि उप निरीक्षक ने पृथ्वी सिंह से मामले में कार्रवाई करने के लिए लाखों रुपए की मांग की थी।