फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार को नहीं पकड़ पाई UP पुलिस, HC में आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:08 PM (IST)

महोबा: क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार को यूपी पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। परंतु पुलिस को इस मामले में कामयाबी नहीं मिल सकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी के ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है।

बता दें कि क्रशर कारोबारी इंद्र कांत तिवारी ने एसपी महोबा पर छह लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। ठेकेदार शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और एसपी द्वारा उसे ही परेशान किया जाने लगा। एक दिन ठेकेदार इंद्र कांत तिवारी की लाश कार में मिली और सिर में गोली लगी थी। जिसको लेकर क्षेत्र में बवाल भी हुआ था। हत्या के आरोप में महोबा कोतवाली में 10 सितम्बर 20 को एफ आई आर दर्ज कराई गई। मामले की जांच एसआईटी ने की। जांच में हत्या के बजाय अपने हाथ से गोली मार कर आत्महत्या का केस पाया गया। भ्रष्टाचार के आरोप में एसपी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच चल रही है। एसपी ने आपराधिक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। लेकिन कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है। तभी से आरोपी IPS फरार चल रहा है। 

Content Writer

Ramkesh