निसंतान बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर मित्र पुलिस ने पेश की मिसाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 12:41 PM (IST)

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में बुधवार को एक नि:संतान बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर मित्र पुलिस ने मिसाल पेश की है। पुलिस के इस कार्य से चहुंओर उनकी प्रशंसा हो रही है।

पुलिस ने बताया कि कहोबा गांव में विश्वनाथ मौर्या (80) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बुजुर्ग की स्वभाविक मौत के बाद गांव का कोई व्यक्ति उनके शव को हाथ लगाने को तैयार नहीं था। सूचना मिलने पर कहोबा चौकी प्रभारी लाल साहब सिंह, आरक्षी राकेश कनौजिया ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए समझाया। ग्रामीणों की सहायता से शव को स्वर्ग विमान पर रखकर वाहन से अयोध्या धाम ले जाकर शमशान में हिंदू रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी थी। कोई संतान न होने के कारण गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने सेवा करने का झांसा देकर उसकी जमीन जायजाद अपने नाम करा ली थी, लेकिन मानवता को शर्मशार कर वो व्यक्ति सेवा तो दूर शव के आसपास भटकता तक नजर नहीं आया।

Deepika Rajput