UP Police Exam: ASI और SI भर्ती  के लिए प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा सेंटर पर लाना होगा ये जरूरी दस्तावेज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:20 PM (IST)

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और एएसआई (लेखा) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा एक और दो नवंबर को प्रदेश के 430 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं एसटीएफ को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भर्ती बोर्ड के अनुसार, अभ्यर्थियों की तस्वीरों की जांच के दौरान 1172 उम्मीदवारों की फोटो में गड़बड़ी पाई गई है। कुछ आवेदकों की फोटो आवेदन पत्र में अपलोड नहीं हुई थी, जबकि कई की फोटो धुंधली या अनुपयुक्त थी। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड ने uppbpb.gov.in पर फोटो से संबंधित गड़बड़ी वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर नई रंगीन फोटो चिपकानी होगी और एक अतिरिक्त फोटो परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी। फोटो मिलान के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 1 नवंबर को कम्प्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 10 जिलों के 244 केंद्रों पर और 2 नवंबर को एसआई व एएसआई परीक्षा 10 जिलों के 186 केंद्रों पर होगी। सबसे अधिक केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं — क्रमशः 47 और 35। परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था लागू रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static