यूपी पुलिस की दबंगईः गुंडा टैक्स न देने पर चायवाले को पीटा

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 04:57 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नही ले रही। ताजा मामले अनुसार कानपुर में पुलिस सड़क किनारे सामान बेचने वालों से गुण्डा टैक्स वसूल रही है। जिसके चलते टैक्स ना भरने पर दरोगा ने एक चायवाले को जमकर पीटा।

जानिए पूरा मामला
दरअसल कर्नलगंज थाने के चुन्नीगंज चौकी इन्चार्ज राकेश बहादुर ने चाय बेचने वाले एक युवक से 4 हजार रुपए मेन्टेनेन्स के नाम पर मांगे। देने से मना करने पर दरोगा ने युवक को लाठी और फट्टे से बेरहमी से पीटा।

पुलिस की बेरहम पिटाई के निशान पीडित के पूरे शरीर पर छप गए है। चाय बेचकर परिवार का गुजारा करने वाला अपने साथ हुई इस ज्यादती की दास्तां सुनाने जब थाने पहुंचा तो वहां भी उसे पीटने वाला दरोगा ही मिला। जिसके बाद वह शरीर पर पिटाई के निशान दिखाने एसपी वेस्ट के पास पहुंचा तो उनको भी पीड़ित से मिलने का समय नहीं मिला।

वही जब इस मामले में कर्नलगंज डिप्टी एसपी अभय नारायण राय से बात की गई तो उनका जवाब था कि 2 लोगो में आपस में मारपीट हुई है, दरोगा ने नहीं मारा।