UP पुलिस के दरोगा अजीत भडाना ने नौकरी से दिया इस्तीफा, BJP MLA पर धमकाने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 08:16 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से यूपी पुलिस के दारोगा अजीत भडाना ने भाजपा विधायक  संगीत सोम और मंत्री दिनेश खटीक पर धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सपा और आरएलडी की जनसभा में नौकरी से इस्तीफा देने की घोषणा की है। दरोगा अजीत भडाना ने कहा कि "बीजेपी वालों ने गुर्जरों का खून पी रखा है।  इस दौरान उन्होंने सपा और आरएलडी के मंच से भाजपा पर हमला बोला। दरोगा ने कहा कि यह भाजपा वाले किसी को नौकरी तो नहीं दे रहे, बस छीनने का काम कर रहे हैं। वहीं जब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस महके में हड़कंप मच गया।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि अजीत भड़ाना मेरठ के मवाना में वन विभाग में दरोगा के पद पर तैनात है। इसका पुलिस विभाग से कुछ भी लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस मामले को संज्ञान लेकर जांच कर कार्रवाई कर सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि अजीत भडाना की पत्नी वार्ड नंबर-4 से 2 बार जिला पंचायत सदस्य रहीं हैं। फिलहाल अभी इस मामले पर वन विभाग की तरफ से किसी भी अधिकारी ने कोई सफाई नहीं दी है। 

Content Writer

Ramkesh