यूपी पुलिस की नई पहल, ऐसे लगाएंगे अपराध पर ब्रेक

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 11:07 AM (IST)

हरदोईः योगी के सख्त आदेश जहां पुलिस विभाग को कानूनी दांव-पेंच सिखा रहे है, वहीं यूपी पुलिस भी कुछ कम नहीं है। इन दिनों हरदोई पुलिस ने एक नई पहल शुरु की है। जिससे की अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगना तय माना जा रहा है।

बता दें कि शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। ये साइकिल गस्त शहर के चौराहे से होते हुए बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा और शहर के तमाम जगहों से होकर गुजरता रहा। इस साइकिल गस्त का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती चोरियां और अपराध को कम करना है।

ये अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा चालू की गई। जिस प्रकार पुराने समय में साइकिल गस्त हुआ करती थी और अपराध पर नियंत्रण लगाया जाता था, ठीक उसी तरह फिर पुलिस ने ये पहल की है। अब देखना ये होगा कि ये साइकिल गस्त क्या अपराध पर अंकुश लगा पाती है।