उत्तर प्रदेश के 17 एयरपोर्ट पर तैनात होंगे यूपी पुलिस के जवान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 02:55 PM (IST)

लखनऊः सीआईएसएफ सुरक्षा व्यवस्था पर होने वाले महंगे खर्च से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के 17 एयरपोर्ट की कमान जल्द ही यूपी पुलिस के जवानों को सौंपी जाएगी। इसके लिए 40 साल से कम उम्र के जवानों को शॉर्टलिस्ट करके ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही SPG-NSG के विशेषज्ञों से सलाह और मदद भी ली जाएगी।

यूपी सरकार ने पहले उन 17 एयरपोर्ट को चिह्नित किया है, जहां से प्रदेश के प्रमुख महानगरों के लिए नियमित उड़ान हो रही है या फिर भविष्य में होने की संभावना है। ये एयरपोर्ट- लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, वाराणसी आदि हैं।
PunjabKesari
सुरक्षा मुख्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। सभी जिलों से ऐसे जवानों के नाम मांगे जा रहे है जो तेजतर्रार तो हो, लेकिन उम्र 40 साल से कम हो। इन जवानों को तैयार करने की जिम्मेदारी एडीजी सुरक्षा को दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static