महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए UP पुलिस की अनोखी पहल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:35 PM (IST)

अमेठी: महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। दरअसल अमेठी में मंगलवार को महिलाओं के लिए पुलिस ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। बता दें कि डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने का बीड़ा उठा लिया है।

जानकारी के मुताबिक एसएचओ की अगुआई में पुलिस टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंची। इस दौरान एसएचओ ने कहा कि उत्पीड़न का शिकार हो रही महिलाएं पुलिस से शिकायत करने के बजाय सब कुछ सहती रहती हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पुलिस महिलाओं और लड़कियों की किसी भी परेशानी में सहायता के लिए हमेशा तैयार है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई उनका उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1081 व 1090 पर कॉल कर सकती हैं। अगर और कोई परेशानी आ रही है तो डायल 100 पर शिकायत भी दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परेशानी में महिलाएं पीछे ना हटकर बल्कि उस मुसीबत का डटकर सामना करें।