धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ के घर पहुंची UP पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 01:40 PM (IST)

मुरादाबाद: पिछले साल 30 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड नामक इवैंट कंपनी के प्रमोद शर्मा निवासी शिवपुरी थाना कटघर, जिला मुरादाबाद से 37 लाख रुपए लेने के बावजूद कार्यक्रम में ना पहुंचकर की गई धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस मुंबई में बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ यानी सोनाक्षी सिन्हा के घर गई। सोनाक्षी घर पर नहीं थी इसलिए मुरादाबाद पुलिस फिर से उसके घर जा सकती है। सोनाक्षी के प्रवक्ता ने बताया कि आयोजकों के आरोप झूठे और निराधार हैं।

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में गत बर्ष मुरादाबाद के कटघर कोतवाली में एक केस दर्ज किया गया था परंतु मामले की सुनवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने 13 फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके तुरंत बाद ही पुलिस उच्चाधिकारियों के इस मामले में जांच के आदेश के बाद सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 अन्य लोगों पर कटघर कोतवाली में 420, 120बी, 406, 34 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है और तभी से जांच शुरु कर दी गई है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सोनाक्षी को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

Anil Kapoor