UP पुलिस को मिली कानपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी अरशद अली गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 04:36 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड को बम से उड़ाने की धमकी प्रदेश पुलिस को मिली। यह धमकी मिलते ही पुलिस के होश ही उड़ गए। लिहाजा पुलिस ने फास्ट कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बाबू पुरवा इलाके का रहने वाले अरशद अली ने शनिवार को टोल फ्री नंबर पर फोन कर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद रोडवेज टोल फ्री नंबर पर फोन कर झकरकटी बस अड्डे, एक अस्पताल और स्वीट हाउस को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद जीआरपी के साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस जांच- पड़ताल में जुट गई। आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र और मोबाइल बरामद किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static