Up Police ने तस्करों के पास से 27 करोड़ 50 लाख की चरस और अफीम की बरामद, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:53 PM (IST)

शाहजहांपुर: प्रदेश में तस्करों की खैर नहीं, क्योंकि बाबा योगी की सरकार में पुलिसिया कार्रवाई जारी है...जहां एक ओर दबंगों, अपराधियों पर बुलडोजर गरज रहा है तो वहीं दूसरी ओर तस्करों पर पुलिस चाबुक बरसा रही है...जनपद शाहजहांपुर में एसटीएफ लखनऊ और एसओजी टीम शाहजहांपुर ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है...जिनके कब्जे से करीब 27 करोड़ रुपये की कीमत की 22 किलो चरस व 5 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है...

लखनऊ STF को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि, कार में भारी मात्रा में चरस और अफीम नेपाल से शिमला ले जाई जा रही है...एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी के सहयोग से एक कार को शाहजहांपुर-मोहम्मदी मार्ग पर दियूरिया मोड़ के पास से जा रही कार को रोका...और तलाशी लेने पर पुलिस ने कार की टंकी के पास एक अलग से टंकी देखने के बाद उसको खुलवाया...जिसमें से 27 करोड़ रुपये कीमत की 22 किलो चरस और 5 किलो अफीम बरामद हुई है...

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि, सतीश की शादी नेपाल में हुई है…इसलिए नेपाल ज्यादा लोगों को जानता है… विवेक श्रीवास्तव दोस्त है, इसलिए दोनों साथ में तस्करी करते हैं… बताया कि, नेपाल में रहने वाले अशरफ और शराफत ने उसको कार में चरस रखकर दी थी.. उसको शिमला पहुंचाने का काम सिर्फ दिया गया था…शिमला पहुंचने के बाद नेपाल में रहने वाले अशरफ और शराफत उसके आगे क्या करना होगा, इसके बारे में बताते… फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में कौन कौन शामिल है ये भी जानने की कोशिश में लगी हुई है...

Content Writer

Mamta Yadav