UP पुलिस की दरियादिली: जान पर खेलकर आग के आगोश में फंसे परिवार की बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 03:13 PM (IST)

लखनऊ: जहां एक तरफ कार्यशैली, क्रूरता व घूसखोरी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रहती हैं वहीं कई बाई उनका मानवता से भरा चेहरा भी सामने आ जाता है। ऐसा ही ताजा मामला लखनऊ से सामने आया हैं। जहां अपनी जान पर खेलकर पुलिस ने आग की आगोश में फंसे परिवार को नई जिंदगी दी है।


दरअसल, कैसरबाग थाना क्षेत्र की मकबूलगंज पुलिस चौकी के पास स्थित लखनऊ इलेक्ट्रॉनिक मर्चेन्ट एसोसिएट अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और मासूम बच्चों समेत परिवार के 5 लोग जिंदगी और मौत के बीच फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा।


फिर क्या था इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला के साथ पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल फ्लैट के अंदर फंसे मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की जान बचाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस की सक्रियता और बहादुरी से अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

Umakant yadav