यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 120 करोड़ रुपए कीमत की चरस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 02:49 PM (IST)

शाहजहांपुर: जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) तथा स्थानीय पुलिस ने 120 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद करने का दावा करते हुए इस मामले में एक शिक्षामित्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनऊ एसटीएफ की टीम ने यहां की पुलिस के साथ लखनऊ दिल्ली राजमार्ग पर जा रही एक होंडा कार को रोका जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ 60 किलोग्राम चरस बरामद की। मादक पदार्थ की इस खेप की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राम भूलन बहराइच के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र है तथा वह 2009 से कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद से चरस आदि की तस्करी का धंधा करने लगा।

आनंद ने कहा कि आरोपी नेपाल से मादक पदार्थ लाकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आपूर्ति करते रहे हैं। पुलिस ने उत्तराखंड निवासी आरोपी शेखर थापा तथा बहराइच निवासी राम भूलन एवं सीताराम को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। 

Content Writer

Umakant yadav