बदायूं में पुलिस ने राइफल तानकर ली राहगीरों की तलाशी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 10:22 AM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस राहगीरों की तलाशी का नया तरीका खोजते हुए उन पर राइफल तानकर, हाथ ऊपर उठवाकर तलाशी ले रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बगरेन चौकी के प्रभारी राहुल कुमार सिसोदिया का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी प्रभारी राहगीरों पर पिस्तौल तान रहे हैं। वीडियो में सिसोदिया के साथ मौजूद सिपाहियों को राहगीरों पर राइफल तानकर हाथ ऊपर उठवाते एवं तलाशी लेते देखा जा सकता है। इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधी किस्म के लोग अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि पुलिस की तलाशी के दौरान उनपर हमला किया जाता है, इसीलिए इस दौरान एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि जब दो लोग तलाशी लें तो एक दो लोग अलर्ट मोड में रहे, जिससे कोई घटना न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ही ऐसा करने को कहा गया है और कुछ नहीं।
 

Deepika Rajput