नहीं सुधरेगी यूपी पुलिस...हवालात में बंद युवक ने मांगा पानी तो पिला दिया एसिड; हालत नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 03:31 PM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूपी पुलिस की हैवानियत का एक और मामला अमरोहा से सामने आया है। यहां पर पुलिस ने हवालात में बंद एक युवक को पानी मांगने पर उसे एसिड पिला दिया। जिसके बाद युवक की हालत काफी गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला अमरोहा से सामने आया है। यहां पर थाना सैदनगली में हवालात में बंद युवक को पुलिस वालों ने पानी मांगने पर एसिड पिला दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की पिटाई भी की है। जब पानी मांगा तो नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों ने उसे एसिड पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हालत बिगड़ने पर उसे पहले सैदनगली में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया और बाद में मेरठ रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी आंते कई जगह से कट चुकी हैं और उसे घर ले जाने की सलाह दी। तब से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

परिजनों ने की जांच की मांग
जानकारी के मुताबिक, बीती 14 अक्टूबर की रात थाना सैदनगली के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो रही थी, इसी दौरान संभल जिले के ग्राम पनसुखा मिलक निवासी धर्मेंद्र सिंह ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। धर्मेंद्र के परिवार का आरोप है कि उसकी सफाई के बावजूद पुलिस ने एक नहीं सुनी। अभी उसकी हालत नाजुक है। पीड़ित के परिजन और कई ग्रामीण सीओ से मिले और पूरी घटना की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने निर्दयता दिखाई है और उन्हें इसके लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static