यूपी पुलिसकर्मियों ने CM Covid relief fund में दिया 7 करोड़ 70 लाख

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 04:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है।ऐले में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड-19 पीड़ित संक्रमितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष का गठन किया। CM ने इस कोष में सभी से सहयोग मांगा है। सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार हर संभव मदद भी कर रहे हैं। वहीं यूपी पुलिसकर्मियों ने CM Covid relief fund में 7 करोड़ 70 लाख की सहायता राशि प्रदान की। पुलिस विभाग अब तक कुल 27 करोड़ रुपये का योगदान कर चुका है।

बता दें कि पुलिस महानिदेशक एच. सी. अवस्थी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि देने के लिए शनिवार को CM योगी आदित्यनाथ से मिले और पुलिस कर्मियों की ओर से 7 करोड़ 70 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस मौके पर डीजीपी के अलावा CM के प्रमुख सचिव एसपी गोयल व संजय प्रसाद, एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static