UP Politics: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी में बड़ी बगावत, 5 विधायकों ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 12:56 PM (IST)

UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 5 विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जिनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है। ये सभी विधायक विधानसभा सचिवालय में सीएम से मिले हैं. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्रवाई की बात कही है। अखिलेश ने कहा कि ये नेता कद्दावर माने जाते थे, लेकिन ऐसे निकले नहीं हैं

सपा को एक और झटका, बिंद ने भी भाजपा को समर्थन दिया!
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश में सपा को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। बागी विधायकों की लिस्ट में हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद का नाम भी जुड़ गया है। सपा विधायक बिंद ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया है। सपा से कुल 6 विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ वोट किया है।

समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने बदला पाला
अब समाजवादी पार्टी के 7 विधायक पाला बदलकर भाजपा उम्मीदवार के प्रति समर्थन जता चुके हैं। ताजा मामला बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य का है, जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है। इससे पहले हंडिया से सपा विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया था। इसके अलावा 5 सपा विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है। यानी अब तक सपा के 7 विधायक बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन जता चुके हैं।

Content Editor

Anil Kapoor