UP Politics: अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- झूठे वादों से जनता को ठगने का काम कर रही भाजपा
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 01:17 AM (IST)

UP Politics, लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि भाजपा (BJP) राज में लूट (Loot) और भ्रष्टाचार (Corruption) चरम पर है। भाजपा सरकार (BJP Government) अपने झूठे वादों से प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है तो सत्ता संरक्षण में कहीं नौकरी के बहाने तो कहीं खुलेआम राह चलते लूट की जा रही है।
सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाने के नाम पर आए दिन ठगी: Akhilesh
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाने के नाम पर आए दिन ठगी होती है। ताजा मामला सिंचाई विभाग में नौकरियां दिलाने से जुड़ा हुआ है। सिंचाई विभाग में पचासी अलग-अलग पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रमुख अभियंता के नाम से भेजा गया संविदा पर 20 सहायक अभियंता, 26 अवर अभियंता और 39 कम्प्यूटर आपरेटरों को नियुक्ति पत्र जारी कर ठगा गया।
CM चाहे जितनी घोषणाएं करें लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगने वाली नहीं है
यादव ने कहा कि सचिवालय में तो कई बार ठगों का गोरखधंधा पकड़ा गया है। इनके तार मंत्री से लेकर आला अफसरों तक जुड़े होने की जांचे चल रही हैं। आष्चर्य है कि सचिवालय में ही दफ्तर खोलकर ठगों ने इंटरव्यू का नाटक पूरा किया। सवाल यह है कि प्रदेश में ठगी और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले बिना सत्ता संरक्षण के तो हो नहीं सकते हैं। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री चाहे जितनी घोषणाएं करें लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगने वाली नहीं है।