UP Politics: फिर दिखेगी BJP और सपा की जंग, दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद इस विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 01:00 PM (IST)

UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने सपा विधायक दारा सिंह चौहान द्वारा विधानसभा सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के बाद 17 जुलाई से घोसी सीट को खाली घोषित कर दिया है। दारा सिंह चौहान ने स्पीकर सतीश महाना से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ, विपक्ष द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ आक्रामकता बढ़ाने के बीच इस सीट पर उपचुनाव होना तय है।

एसबीएसपी के अब भगवा खेमे में होने से भाजपा को यह सीट वापस जीतने की उम्मीद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सत्तारूढ़ दल उस सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा जो 2022 के विधानसभा चुनावों में उसके हाथ से निकल गई जब दारा सिंह चौहान बागी हो गए और सपा में चले गए। एसपी ने तब ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली एसबीएसपी के साथ गठबंधन किया था, जिसकी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ओबीसी, मुख्य रूप से राजभरों के बीच अच्छी पकड़ है। एसबीएसपी के अब भगवा खेमे में होने से भाजपा को यह सीट वापस जीतने की उम्मीद है।

बसपा सांसद अफजाल अंसारी को दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हो गई थी घोसी लोकसभा सीट
भाजपा सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा के बाद पार्टी आलाकमान घोसी के लिए उम्मीदवार की पसंद पर फैसला करेगा। सूत्रों ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि भाजपा उपचुनाव में चौहान को सीट से मैदान में उतारेगी, इन अटकलों के बीच कि उन्हें अंततः योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, बसपा सांसद अफजाल अंसारी को एक आपराधिक मामले में एमपी/एमएलए अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद मई में घोसी लोकसभा सीट भी खाली हो गई थी।

Content Editor

Anil Kapoor