शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर UP की सियासत तेज, प्रियंका गांधी ने साधा जोरदार निशाना

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि बड़े पैमाने पर रोजगार देने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार से युवाओं ने जब रोजगार मांगा और कैंडल मार्च निकाला तो उन पर लाठी डंडे बरसाए गए। गांधी ने युवकों पर लाठीचार्ज को अत्याचार बताया और कहा कि भाजपा वाले जब वोट मांगने आएंगे तो यह युवा इस घटना को जरूर याद रखेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ रोज़गार मांगने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाठियां दी -जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!'' वाड्रा ने कहा , ‘‘ युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि ‘रोजगार दो' लेकिन अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं।'' उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे भाजपा सरकार के लाठी-डंडों से डर कर चुप नहीं रहे बल्कि अपना संघर्ष जारी रखें। उन्होंने युवाओं से कहा, ‘‘ साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं।'' 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj