UP Politics News: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में होंगे बड़े बदलाव! शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं CM योगी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 05:33 PM (IST)
UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव हो सकते हैं। बुधवार शाम यानी आज (17 जुलाई) सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संगठन के स्तर पर भी उत्तरप्रदेश में बड़े बदलाव हो सकते हैं। बैठक में उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। आम सहमति बनी है कि उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट मिलेगा जो पार्टी को जीत दिला सकते हैं। इसके अलावा एक बड़ी जानकारी और सामने आई है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज शाम (17 जुलाई) को राज्यपाल के मुलाकात कर सकते हैं।
राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम (17 जुलाई) राज्यपाल से मलाकात कर सकते हैं। अब सवाल यह उठ रहा कि सीएम राज्यपाल से मिलने क्यों जा रहे हैं इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सीएम योगी राज्यपाल से मुलाकात करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल के स्तर पर बड़े बदलाव होने जा रहे हैं लेकिन सीएम अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।