UP: बिजली कर्मचारियों ने दी चेतावनी, निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने पर करेंगे आंदोलन

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 08:25 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ऊर्जा निगमों की किसी भी इकाई के निजीकरण करने की कोशिश न करें वरना आंदोलन किया जायेगा। विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार को एक बैठक कर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव रद्द करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच निर्बाध सुचारु बिजली आपूर्ति बनाये रखने वाले प्रदेश के ऊर्जा निगमों की किसी भी इकाई का निजीकरण स्वीकार्य नहीं होगा। अगर निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई तो आन्दोलन किया जायेगा।  समिति ने मुख्यमंत्री से अपील की कि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव रद्द किया जाये और ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों , जूनियर इंजीनियरों व् अभियंताओं को विश्वास में लेकर बिजली उत्पादन , पारेषण और वितरण में चल रहे सुधार के कार्यक्रम सार्वजनिक क्षेत्र में ही जारी रखे जाये जिससे आम जनता को सस्ती और गुणवत्ता परक बिजली मिल सके।   

Author

Moulshree Tripathi