UP: स्थगित हुई प्रियंका गांधी की किसान पंचायत, ये रही वजह

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 08:27 AM (IST)

मेरठ:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की 15 फरवरी को सरधना के कैली ग्राम में प्रस्तावित 'किसान पंचायत' स्थगित कर दी गई है। पार्टी के स्थानीय प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने कहा कि पंचायत की नई तारीख और स्थान की घोषणा पार्टी अलाकमान द्वारा शीघ्र घोषित किए जाने की संभावना है।
कांग्रेस जिला कमेटी और महानगर कमेटी के पदाधिकारी कई दिन से इस पंचायत की तैयारी में जुटे थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी इस किसान पंचायत की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि 15 फरवरी को प्रियंका के दो कार्यक्रम बिजनौर और मेरठ में होने थे। उन्हें सड़क मार्ग से ही आना था, इसलिए एक दिन में दो किसान पंचायत हो पाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मेरठ के सरधना के कैली गांव की किसान पंचायत को स्थगित कर दिया, जबकि बिजनौर में उसी दिन दोपहर एक बजे किसान पंचायत होगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि एक-दो दिन में मेरठ में होने वाली किसान पंचायत की नई तिथि मिलेगी और उसके अनुसार ही कार्यक्रम की तैयारी की जाएगी।



 

Content Writer

Moulshree Tripathi