यूपीः राम रहीम डेरा करवाया खाली, भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 03:05 PM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में मौजूद राम रहीम के डेरे पर शुक्रवार से मौजूद बाबा के समर्थकों को एसडीएम ऊन व झिंझाना थाना अध्यक्ष ने समझाबुझा कर अपने अपने घर लौटा दिया है। जिसके बाद डेरे पर झिंझाना पुलिस ने कब्जा कर लिया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार से हरियाणा व पंजाब में चल रहे मे हंगामे को देखते हुए जनपद शामली मे धारा 144 लागू है। जनपद में मौजूद दोनों डेरो पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। शनिवार सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र मे मौजूद डेरे पर कल से मौजूद हजारों लोगों को एसडीएम ऊन व झिंझाना थाना अध्यक्ष ने समझा बुझा कर अपने अपने घर भेज दिया है।

सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर डेरे पर अभी भी भारी पुलिस बल मौजूद है। जिससे जिले में कोई भी अप्रिय घटना ना घट सके। एसडीएम ऊन ने बताया की डेरे पर मौजूद बाबा के सभी समर्थक वापस अपने अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल यहां स्थिति पहले से ही उनके काबू में है।