यूपीः बाढ़ को लेकर बोलें राहत आयुक्त- कुछ स्थानों पर गंगा,घागरा खतरे से ऊपर मगर सुरक्षित हैं सभी तटबन्ध

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 07:10 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं और कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 6.8 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 4.5 मिमी के सापेक्ष 151 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 137 मिमी औसत बारिश हुई, जो सामान्य 58.7 के सापेक्ष 234 प्रतिशत है।       

उन्होंने बताया कि प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जिलों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 33 टीमें तैनाती की गयी है, इसके साथ 79 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 69 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। इन टीमों ने 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 4560 फूड पैकेट वितरित किये गये। अब तक कुल 9,501 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि गंगा नदी-कचला ब्रिज बदायूँ में, घाघरा नदी-तुर्तीपार बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रदेश में 299 बाढ़ शरणालय तथा 372 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में इस दौरान स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 08 अब तक कुल 37 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 4799 पशुओं के टीकाकरण किया । अभी तक 24,784 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static