यूपीः बाढ़ में 862 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 07:59 AM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रशासन की तरफ से रविवार को पिपराघाट और परसा सिरसिया समेत बाढ़ प्रभावित चार गांवों के कुल 862 पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। शेष गांवों में एक से दो दिन के अंदर राहत सामग्री वितरित कर दी जाएगी।

 एसडीएम एआर फारुखी ने बताया कि सेवरही क्षेत्र में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी राहत सामग्री वितरित की गई। पिपराघाट स्थित एहतमाली के जोगनी गांव के 540, परसा उफर् सिरिसिया के मुसहरी टोला के 135, उपाध्याय टोला के 62 और राजपुर खाश के नरवा टोला के 125 परिवार समेत कुल 862 बाढ़ पीड़ति परिवारों में राहत सामग्री वितरित की गई। 

 उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अहिरौलीदान के डीह टोला में 232 परिवारों और शनिवार को मोतीराय टोला, नरवा टोला, देवनारायन टोला और शिव टोला के 653 परिवारों में राहत सामग्री वितरित की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static