UP: रिटायर्ड IPS भवेश कुमार होंगे मुख्य सूचना आयुक्त, योगी सरकार की मिली सहमति

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 01:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी पर अब रिटायर्ड आइपीएस अफसर बैठेंगे। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के पद पर चयन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी भवेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति जता दी है।

बता दें कि भवेश कुमार सिंह अगले और चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश से संबंधित फाइल प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दी गई है।

कौन हैं IPS भवेश कुमार जिन्हें मिली CIC की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह भारतीय पुलिस सेवा के यूपी कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं। वह प्रयागराज, मऊ, अलीगढ़, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली सहित कई जिलों में बतौर आइजी रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट भी हुए थे। इसके बाद बीते साल यानि 2020 में वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static