UP: सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा, रैपिड एक्शन फोर्स मौक पर

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 03:47 PM (IST)

सहारनपुर: पूरे देश में आज ईद से पहले अलविदा की नमाज अदा की गई। यूपी सरकार और तमाम बड़े मौलानाओं की अपील के बावजूद सहारनपुर में कुछ लोगों से सड़क पर नमाज अदा की। वहीं जब पुलिस ने दखलअंदाजी की तो जामा मस्जिद के बाहर हंगामा होने लगा। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी करने का विरोध किया। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की मदद से हंगामा कर रहे नमाजियों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि यूपी सरकार ने अलविदा जुमे की नमाज को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई थी। प्रशासन की तरफ से सड़क पर नमाज न पढ़ने को लेकर फरमान जारी हुआ था।  मुसलमानों से अपने मुहल्ले की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज़ पढ़ने की अपील जारी की गई थी, इसे लेकर कुछ लोगों में असंतोष था। इस पर कुछ लोगों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के कारण नारेबाजी को जल्द बंद कराकर स्थिति को शांत कराया।

इस बारे में एसएसपी आकाश कुमार के अनुसार सब कुछ नियंत्रण में है, जाम हटवा दिया गया है। डीएम अखिलेश सिंह भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित किए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static