UP के दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पेश की मिसाल, डंडे से पहनाई जयमाला

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 03:11 PM (IST)

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। लिहाजा इसके खतरनाक संक्रमण से बचाव के मद्देनजर देश भर में लॉकडाउन लागू है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया है। उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद के एक शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। बाराती और घराती तो दूर-दूर रहे इसके साथ ही दूल्हा और दुल्हन ने भी इसका पूरी तरह से पालन किया। वर और वधू ने लकड़ी के डंडे से एक दूसरे को वरमाला पहनाया।

बता दें कि मऊदरवाजा के झौनी नगला गांव के सर्वेश शाक्य ने अपनी बेटी रश्मि का विवाह जहानगंज के कोरीखेड़ा के पंकज कुमार पुत्र रनवीर से तय किया था। इसी बीच कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हावी हो गया। विवाह की तारीख नजदीक आई तो लड़की और लड़के के घर वालों ने तय किया कि शादी तो होनी ही है पर सोशल डिस्टेंस के दायरे मे रह कर शादी करेंगे। रविवार को दूल्हा पंकज पिता बहन और ताऊ को साथ लेकर झौनी नगला पहुंचा और गांव में बने बुद्धविहार मन्दिर में रीति-रिवाजों से शादी की। लड़की और लड़के की ओर से शामिल लोग डिस्टेंस के लिए बनाए गए सफेद गोलों मे खड़े रहे। बौद्धाचार्य रामवरन सिंह ने दोनों की शादी संपन्न कराई।

 

Author

Moulshree Tripathi