यूपी के कार्यवाहक DGP ने सीएम योगी से की मुलाकात, भरोसेमंद अफसरों में होती गिनती

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 02:11 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के नए नवेले कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) देवेंद्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। यूपी के प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में देवेंद्र सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम को अपना कार्यभार संभाला। यूपी सरकार ने मुकुल गोयल को पुलिस महानिदेशक के पद से हटा दिया है। 

राज्य सरकार ने कई वरिष्ठ अफसरों को दरकिनार कर डीएस चौहान को राज्य का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। लिहाजा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में चौहान राज्य के पूर्णकालिक डीजीपी (DGP) हो सकते हैं। क्योंकि चर्चा है कि चौहान सीएम योगी आदित्यनाथ की पसंद के अफसर हैं। 

बता दें कि देवेंद्र सिंह चौहान 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वह डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं। चौहान का रिटायरमेंट मार्च 2023 में होना है। बताया जाया है कि चौहान की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में होती है। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj