30 जून को रिटायर हो रहे UP के DGP HC अवस्थी ने एक्सटेंशन से किया इंकार, कहा- ''अब चाहिए रिटायरमेंट''

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 08:07 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक्सटेंशन को स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया है। ऐसे में यूपी का नया डीजीपी कौन होगा इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है।

बता दें कि योगी सरकार ने नए डीजीपी के चयन की प्रोसेस के तहत आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल यूपीएससी को भेजा था। वहीं सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए यूपीएससी ने अधिकारियों का वो पैनल वापस भेजा दिया है।

दरअसल कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी अधिकारी को दो साल के लिए डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए। एचसी अवस्थी के लिए डीजीपी के पद पर 2 साल जनवरी 2022 में पूरे हो रहे हैं। लिहाज़ा उनको उस समय तक पद पर रहना चाहिए। वहीं योगी सरकार ने डीजीपी एचसी अवस्थी को जनवरी तक सेवा विस्तार की पेशकश की लेकिन उन्होंने ने सरकार की इस पेशकश को न मानते हुए सेवा विस्तार लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो अब रिटायरमेंट लेना चाहते हैं। वहीं अगले डीजीपी के लिए भारतीय पुलिस सेवा के 31 अधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई है।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi