अपने बयान से पलटे पर्यावरण मंत्री, कहा- यूपी में ऑड-ईवन लागू करने की कोई योजना नहीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 02:19 PM (IST)

लखनऊः यूपी के कई जिलों में वायु प्रदूषण बढता जा रहा है। जिसके चलते खतरनाक प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया गया है। इसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने यूपी के कुछ शहरों ने इस नियम को लागू करन के बयान दिया था, लेकिन चौहान अपने इस बयान से यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑड-ईवन लागू करने की कोई योजना नहीं है।

इससे पहले पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा था कि जिन जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बिगड़ता जा रहा है, वहां भी ऑड-ईवन नियम लागू करना चाहिए। हम इसके बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने कहा था कि यदि राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उठाए गए कदम बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में विफल रहते हैं तो हम एक व्यापक योजना बनाएंगे।


 

Tamanna Bhardwaj