ताजनगरी में खुला UP का पहला चौपाटी, एक ही छत के नीचे मिलेंगे देशभर के लजीज व्यंजन

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 11:16 PM (IST)

आगरा: शहर के लोगों को अब परिवार के साथ खाने-पीने के लिए बेहतर स्थान तलाशने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा… क्योंकि ताज नगरी फेस-2 में आगरा विकास प्राधिकरण ने आगरा चौपाटी की शुरुआत कर दी है.... अब शहरवासी और यहां आने वाले पर्यटक देश विदेश के प्रमुख लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेगें... बता दें कि आगरा शहर में उत्तर प्रदेश की ये पहली चौपाटी है...

आगरा चौपाटी का उद्घाटन केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया...जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पत्नी मधु बघेल के साथ यहां व्यंजनों का स्वाद भी लिया...उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए चौपाटी बहुत अच्छा स्थान हैं...यहां पर पूरे परिवार के साथ बेहतर माहौल में लोग देश-विदेश के अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं...चौपाटी में आने वाले लोगों को सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन से यहां पर पुलिस पोस्ट बनाने का कहा है...ताकि यहां जो भी लोग यहां आएं, उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े...

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि एक ही छत के नीचे देश के लजीज व्यंजन उपलब्ध कराई गई है...यहां पर अभी 100 रुपये का टिकट रखा गया है...इसमें एंट्री फीस 20 रुपये है, जबकि 80 रुपए किसी भी दुकान पर खाना खाने में एडजस्ट हो जाएंगे...दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक चौपाटी पब्लिक के लिए खुली रहेगी..

मतलब अगर आप आगरा चौपाटी में एंट्री करना चाहते हैं तो उसके लिए आपसे एंट्री के दौरान 100 रुपए लिया जाएगा...हालांकि उसमें से एंट्री फीस 20 रुपये ही होगी...बाकि पैसा आप यहां के किसी भी शॉप में खाकर एडजस्ट करवा सकेंगे...यहां आप इंदौर का पान, आगरा का पेठा, प्रमुख मिठाइयां, कॉफी, भेलपुरी,साउथ इंडियन, इटेलियन, चाइनीज, बिरयानी, नॉनवेज, समेत देश विदेश की सभी प्रमुख व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे...

Content Writer

Mamta Yadav