हैदराबाद की ''आयशा'' के बाद सामने आया UP की ''नाज'' का वीडियो, बोली- पति कहता है बेटी नहीं चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 11:48 AM (IST)

संभलः हैदराबाद में आयशा सुसाइड केस की  वायरल वीडियो के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में बेटा पैदा न होने और 10 लाख कैश की डिमांड पूरी न होने पर नेहा नाज ने मारपीट कर ससुराल से निकाले जाने का पति व ससुरालियों पर आरोप लगाया है।

बता दें कि मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है। जहां पीड़िता ने फेस बुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, यूपी के डीजीपी, ए डी जी और संभल पुलिस को वीडियो टैग कर आरोपी पति समेत ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रही है। नाज ने सुसाइड के लिए  पति और ससुरालियों पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

इस बाबत एसपी चक्रेश मिश्र के आदेश पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आधी रात को पीड़िता को कोतवाली बुलाकर आरोपी पति समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ केस  दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया है।  

Content Writer

Moulshree Tripathi