यूपीः प्रधानाचार्यो  को सख्त चेतावनी अभिलेखों का सत्यापन न कराने पर रूकेगा वेतन

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 08:19 AM (IST)

औरैयाः  उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में माध्यमिक शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन न कराने वाले विद्यालयों के प्रधानाचायों को वेतन रोकने की चेतावनी दी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी नेे जिले के 16 वित्तपोषित विद्यालयों के प्रबन्ध/प्रधानाचार्यो को पत्र  भेजा है। जिसमें कहा है कि अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आपके विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षकाओं के शैक्षिक अभिलेखों की जांच करायी जानी है। इस संबंध में उनके कार्यालय द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद भी प्रधानाचार्यो द्वारा शिक्षकों के मूल अभिलेखों की जांच नही करायी गयी है।       

उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच 17 अगस्त को उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अवश्य करा लें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कारर्वाई करते हुये उनका वेतन रोकने को वाध्य होना पड़ेगा, जिसके लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static