यूपीः 19 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या-क्या होंगे बदलाव

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 01:34 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। अनलॉक 5 जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश में आगामी 19 अक्तूबर से बच्चों के लिए खुलने जा रहे हैं। पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को बुलाया जा रहा है।

बता दें कि इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूपी अनएडेड स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से साफ किया गया है कि बच्चों के स्कूल में प्रवेश से लेकर जाने तक शासन के निर्देश पर बनी एसओपी का पालन किया जाएगा।

1. डेस्क पर नाम और रोल नम्बर तक लिखा जाएगा।
2. बिना अभिभावक के सहमति पत्र के किसी भी छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
3. लगाए जा रहे सैनिटाइजेशन टनल्स
4. स्कूल के सभी गेट्स पर 50 मीटर्स तक गोले बनाए जाएंगे। इससे आते समय बच्चे सामाजिक दूरी का पालन कर सकें।
5. दोनों पालियों में आने वाले सभी छात्रों का कक्षा एवं सेक्शन के आधार पर तैयार किया जायेगा रिकॉर्ड ।
6. छात्रों को गेट पर ही थर्मल स्कैनर की मदद से उनका टेम्परेचर देखा जाएगा एवं उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा ।
7. छात्र सीधे अपनी कक्षाओं में जाएंगे ।
8. सभी छात्रों को अपनी खुद की स्टेशनरी और पुस्तकें ले जाना होगा। कोई उधार लेने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Moulshree Tripathi