UP: महराजगंज में 10th परीक्षा में साइंस का पेपर लीक, पुलिस ने दर्ज किया केस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 10:39 AM (IST)

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में नकल माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अंग्रेजी और फिजिक्स का पेपर आउट होने के बाद अब यूपी बोर्ड हाईस्कूल साइंस का पेपर परीक्षा शुरू होने से 12 घंटा पहले ही आउट हो गया। साइंस एक का पेपर व्हाट्सएप पर लीक होने से हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मामला देवलाली कन्या इंटर कॉलेज बांसगांव का है। जहां पेपर आउट की सूचना मिलते ही डीआईओएस परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पाया कि पेपर का पैकेट खुला हुआ था। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक को निलंबित करते हुए जिस कॉड का पेपर लीक हुआ था उसे बदल दिया गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से हाईस्कूल साइंस की परीक्षा होनी थी। सोमवार रात नटवा चौराहे पर एक दुकानदार रात में पेपर की फोटोकॉपी कराकर प्रति कॉपी 500 रुपए में बेच रहा था। महाराजगंज के डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।